देवती में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पर हुआ हवन-पूजन

सकट (अलवर/राजेन्द्र मीणा) क्षेत्र के देवती गांव में स्थित मुरली मनोहर महाराज मंदिर में शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच शुभ मुहूर्त में भगवान शिव, विष्णु, लक्ष्मी, राधा कृष्ण हनुमान जी एवं दुर्गा माता आदि देवी देवताओं की मूर्तियों की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला परिषद सदस्य राजेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पं दिनेश शास्त्री के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ सम्पन्न करवाया गया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ग्रामीणों ने मंदिर में सामुहिक हवन-पूजन व धार्मिक अनुष्ठान किया और महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर ओमप्रकाश जोशी,राधेश्याम तिवाड़ी, रवि पारीक, रामजी लाल मीणा, पूरण टीपूडा, नित्यानंद जोशी, राजेश जोशी, तुलसीराम मीणा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।






