रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर नर्सिंग कॉलेज जिला अस्पताल में हुआ कार्यक्रम
अलवर। झाँसी रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में रानी लक्ष्मीबाई मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा दिनांक 19.11.2024 को राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग अलवर मे महिलाओं व बालिकाओं को सक्षम एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से आत्मरक्षा हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन अतिरिक्त जिला कलक्टर बीना महावर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया एंव अपने उदबोधन में महिलाओं के जीवन में मार्शल आर्टस के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण शिविर एकेडमी के संस्थापन पायल सैनी एंव उनके सहयोगियों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग अलवर द्वारा किया गया। डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि वर्तमान समय में बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु सशक्त होने की आवश्यकता है। प्रधानाचार्य संदीप अवस्थी ने जानकारी दी कि उक्त प्रशिक्षण नियमित रूप से कॉलेज परिसर में ही दिनांक 19.11.24 से 21.11.24 तक संचालित रहेगा। एकेडमी की ओर से तीन दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग छात्राएं, महिला नर्सिंग स्टाफ ओर महिला चिकित्सक ने प्रशिक्षण लिया।इस अवसर पर सामान्य चिकित्सालय नर्सिंग अधीक्षक व चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे ।
- अनिल गुप्ता