ऐतिहासिक भानगढ़ किला परिसर में मत्स्य उत्सव का हुआ भव्य आगाज
अलवर (अनिल गुप्ता) जिले भर में मनाए जा रहे मत्स्य उत्सव की कड़ी में सोमवार को मध्यकालीन प्राचीन एवं ऐतिहासिक खंडहर भानगढ़ में बाहर से आये लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति ने मौजूद देशी-विदेशी पर्यटकों व ग्रामीणों को मंत्र मुग्ध कर दिया कलाकारों की प्रस्तुतियों पर
भानगढ़ के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल पर पर्यटकों का राजस्थान संस्कृति के अनुरूप किया भावभीना स्वागत, स्वागत में लोक कलाकारों द्वारा गीत और नृत्य के द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियां।लोक कलाकारों के साथ पर्यटक भी झूम उठे।
कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया स्थानीय व बाहरी दर्शकों ने पर्यटन विभाग व अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए ऐतिहासिक विरासत व सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने के लिए मत्स्य उत्सव जैसा महोत्सव हर साल भानगढ़ में आयोजित कराएय जाने की इच्छा जताते हुए जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया