विधुत वितरण निगम ने निजीकरण से रोक सहित अन्य मांगों को लेकर एक दिन का किया काम का बहिष्कार
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) विधुत के क्षेत्र में उत्पादन, प्रसारण एवं वितरण निगमो में भिन्न-भिन्न प्रक्रियाओं एवं मॉडल के नाम पर किये जा रहे निजीकरण पर रोक लगाने को लेकर राजस्थान विधुत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विभाग विभाग के कर्मचारियों ने जयपुर विधुत वितरण निगम में धरना दे एक दिन का कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। इस दौरान कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप नारेबाजी की।
समिति के राजगढ़ शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष धनराज मीना ने बताया कि राजस्थान विधुत संयुक्त संघर्ष समिति के आव्हान पर 6 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना देकर विरोध जताया है। जिनमे मुख्यतः बिजली विभाग को निजीकरण में दिया जा रहा है एवं ओपीएस को लागू करवाने की जो काफी लंबित मांग है। जिसको सरकार ने अब तक लागू नही किया सहित 6 सूत्रीय मांग है। अगर इन पर सरकार ने ध्यान नही दिया तो आगामी 29 तारीख को जयपुर में बहुत बड़ा धरना देकर विरोध करेंगे। इसको लेकर एईएन को मुख्यमंत्री व ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।