कपास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक: पांच दमकल ने चार घंटे में पाया आग पर काबू
खैरथल (हीरालाल भूरानी )शहर के रीको औद्योगिक क्षेत्र की रविकांत प्रोडेक्ट्स कपास फैक्ट्री में सोमवार की रात्रि को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री में रखी पूरी कपास को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे लाखों रुपए का रुई, बिनोला व सामान जलकर खाक हो गया।
आग की सूचना मिलते ही खैरथल नगर परिषद, रीको क्षेत्र, तिजारा, किशनगढ़बास और भिवाड़ी से पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन फैक्ट्री में रखा कपास तब तक जल चुका था। इधर कपास के ढेर में छुपी आग मंगलवार दोपहर तक सुलगती रही।फैक्ट्री मालिक निरंजन लाल गुप्ता ने बताया कि हादसे में करीब 18 से 25 लाख रुपए के नुकसान की संभावना व्यक्त की है। काफ़ी मात्रा में कपास जलकर काली हो गई व पानी में भिजने से भी नुकसान हो गया है।
डीजल के अभाव में दमकल वाहन को पहुँचने मे हुई देरी- कपास फैक्ट्री में हुई इस घटना ने दमकल सेवाओं की खामियों को भी उजागर कर दिया। खैरथल कृषि उपज मंडी की दमकल को उपयोग में नहीं लिया जा सका,, क्योंकि घटना के समय ड्राइवर नदारद मिला व दमकल वाहन में डीजल भी नहीं था। फैक्ट्री मालिक सहित अन्य व्यापारियों ने इस लापरवाही की शिकायत मंडी सचिव सुरेंद्र सैनी को दी है। घटना के बाद लघु उद्योग एसोसिएशन व मंडी व्यापारियों ने सरकार और प्रशासन से औद्योगिक क्षेत्रों में अग्निशमन सेवाओं को दुरुस्त करने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।