सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में जंगल की रानी ने किया शिकार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र के जंगल में रानी ने शिकार किया । गौरतलब रहे कि सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र में मई जून के महीनों में बढ़ते तापमान और तेज गर्मी से राहत पाने के लिए बाघ और बाघिन पानी के वाटर हॉल के पास ही अक्सर देखने को मिल जाते हैं। वहीं शनिवार के दिन सफारी करने आए पर्यटकों को बाघिन एसटी 9 पानी से निकल शिकार ले जाते हुए दिखाई दी।
पर्यटकों ने इस रोचक नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जंगल में सफारी के दौरान सदर रेंज वन क्षेत्र में बाघ एसटी 21 व बाघिन एसटी 9 के दीदार हुए। सदर रेंज में एसटी 9 ने चीतल का शिकार किया, पानी के तालाब में गर्मी से राहत पाने का प्रयास किया। और पानी पीने के बाद चीतल को जंगल में ले गई।






