वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी 1000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
रूपवास,(कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर भरतपुर इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए सौरभ कुमार गुप्ता वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी रूपवास भरतपुर को एक हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉक्टर रवि प्रकाश मेहराना ने बताया कि एसीबी की भरतपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई। कि उसकी चार भैंसों के चारा पानी के लिए आवेदक ने आवेदन लोन फॉर्म को सत्यापित करने की एवज में आरोपी सौरभ कुमार गुप्ता वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रति पशु 500 रुपए के हिसाब से 2000 रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी भरतपुर के महानिदेशक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी की भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी सौरभ कुमार गुप्ता वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी को परिवादी से 1000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय कि आरोपी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 1000 रुपए की रिश्वत राशि के रूप में लेना कबूल कर लिया था।