राजगढ़ उपखंड क्षेत्र में उपखंड अधिकारी के आदेशों की हो रही है खुली अवहेलना, मासूमों के लिए फिर से खतरा बन जाए

राजगढ़ (अलवर) अनिल गुप्ता
राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गोला का बास में स्थित आईपीएस स्कूल के अवैध वाहन से उसी विधालय की एक बालिका की मौत हो जाने के बाद सभी निजि विधालयों के प्रबंधकों को वाहनों से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए लेकिन उन आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए राजगढ़ उपखंड क्षेत्र सहित आसपास इलाकों मे अवैध रूप से अनाधिकृत वाहनों द्वारा निजि विधालयों के बच्चों को खचाखच भर कर बच्चों की जान जोखिम में डालकर चलाया जा रहा है। यह पूरी कमी जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से देखी जा रहा है जिसमें अब तक खानापूर्ति होती आई है जबकि धरातल में उड़ रही है धज्जियां ऐसे में प्रबुद्ध नागरिकों ने संबंधित अधिकारियों से इस प्रकार आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
बात अब प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों सहित जांचकर्ताओं पर आती है क्या जिम्मेदार निजी स्कूलों की छुपी हुई बड़ी बड़ी कमियों को ढूंढ निकालेंगे या फिर खानापूर्ति का खेल ही निभायेंगे..?






