भामाशाओं द्वारा बच्चो को गर्म वस्त्र किए वितरित

राजगढ़ (अलवर) अनिल गुप्ता
अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे स्थित उत्कर्ष संस्थान मे वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा वरिष्ट द्वारा संस्थान के विशेष योगजन लगभग 18 बच्चो को गर्म जर्सी, टोपा,मौजे आदि भेट कर अपनी 25वीं वैवाहिक वर्ष गांठ मना कर बच्चो के साथ खुशियां साझा की। इस दौरान संसथान के निदेशक आ.सी. मीना एन.एल.वर्मा, बादाम वर्मा,प्रान्जली सहित अन्य लोग मौजूद थे।






