गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर की हुई शुरुआत
गोविन्दगढ़, (अलवर)
रेलवे स्टेशन पर शनिवार से यात्री आरक्षण (रिजर्वेशन) खिड़की की शुरुआत हो गई। जिससे गोविंदगढ़ वासियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन से यात्री स्टेशन पर PRS खिड़की पर जाकर गोविंदगढ़ से ही देश के किसी भी कौने के रेलवे स्टेशन का रिजर्वेशन करवा सकेंगे। जिससे गोविंदगढ़ वासियों को वेटिंग टिकट से भी निजात मिलेगा और ट्रेन में चढ़कर यात्रा भी कर सकेंगे।
रेल विकास मंच गोविंदगढ़ के अध्यक्ष गोपाला सोनी ने बताया कि ये सब अलवर सांसद भूपेंद्र यादव और स्थानीय विधायक सुखवंत सिंह की देन है। भूपेंद्र यादव जब जीतकर गोविंदगढ़ लौटे थे तो उन्हें संघ द्वारा ज्ञापन सौंपकर रिजर्वेशन काउंटर गोविंदगढ़ में लगवाने की मांग की थी। जिस पर उन्होंने रेल मंत्री को पत्र लिख शीघ्र निर्णय लेने की बात कही थी। और अब सुखवंत सिंह ने इसी मामले को दोहराया और गोविंदगढ़ में रिजर्वेशन काउंटर शुरू करवाया। जिससे निश्चित रूप से गोविंदगढ़ स्टेशन की आय में चार चांद लग जायेगे। और लोगो को ई-मित्र/कंप्यूटर वर्क्स वालो के चक्कर भी काटने नहीं पड़ेगें। और GST समेत ना ही कोई अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।
स्टेशन मास्टर हंसराज मीणा ने बताया कि स्टेशन पर शनिवार से PRS खिड़की की शुरुआत हुई है। जिसमें पहले दिन 2 यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन करवा कर सीट बुक करवाई। इस खिड़की का खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। एवं तत्काल टिकट करवाने का समय AC वाले यात्रियों के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर वाले यात्रियों के लिए सुबह 11 बजे होगा। लोग गोविंदगढ़ से मथुरा, जयपुर, प्रयागराज के साथ साथ मथुरा/ जयपुर/ अलवर से उज्जैन, रतलाम, हैदराबाद, हावड़ा, भरतपुर या भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के करवा सकेंगे।