बिजनेसमैन के घर 50 किलो सोना मिला:भाजपा नेता के भाई के पास 5 करोड़ कैश भी मिला, 19 ठिकानों पर छापेमारी

Dec 1, 2024 - 17:03
 0
बिजनेसमैन के घर 50 किलो सोना मिला:भाजपा नेता के भाई के पास 5 करोड़ कैश भी मिला, 19 ठिकानों पर छापेमारी

उदयपुर में ट्रांसपोर्ट व्यापारी के घर चल रही इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। शनिवार को बिजनेसमैन के 7 लॉकर खोले गए। इसमें 25 किलो सोना और मिला है। अब तक व्यापारी के पास से 37 करोड़ कीमत का 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपए कैश मिल चुके हैं। गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के जयपुर-उदयपुर सहित देशभर के 23 ठिकानों पर IT की छापेमारी (रेड) तीन दिन से चल रही है। उदयपुर के टीकम सिंह राव की इस कंपनी पर अवैध ट्रांसपोर्टेशन का आरोप है।

सर्च के दौरान टीकम सिंह राव के उदयपुर स्थित घर में करीब 25 किलो सोना और 4 करोड़ कैश भी मिला था। वहीं, शनिवार को लॉकर से 25 किलो सोना और 1 करोड़ रुपए कैश और मिला है। टीकम सिंह राव बांसवाड़ा का भाजपा जिला अध्यक्ष रह चुका गोविंद सिंह राव का बड़ा भाई है। गोविंद सिंह बांसवाड़ा में कंपनी का कामकाज संभालता है। जानकारी के अनुसार, कार्रवाई में 100 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो सकता है। इनकम टैक्स के संयुक्त निदेशक जेएस राव के निर्देशन में देर शाम तक कार्रवाई जारी है इसमें और संपत्ति मिलने की संभावना जताई जा रही है।

  • 28 नवंबर को जयपुर और उदयपुर समेत अलग-अलग ठिकानों पर हुई थी छापेमारी -

आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ट्रांसपोर्ट व्यापारी के यहां अवैध माल परिवहन की शिकायत मिलने के बाद सत्यापन कराया गया था। इसके बाद 28 नवंबर को टीम ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी की थी। गुजरात में 2 जगहों, मुंबई में एक, बांसवाड़ा (राजस्थान) में तीन, जयपुर (विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया) में एक और उदयपुर में 19 ठिकानों पर टीमें जांच कर रही हैं। 

इनकम टैक्स विभाग जयपुर के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई 28 नवंबर की सुबह शुरू हुई थी। कंपनी के उदयपुर सहित अहमदाबाद, जयपुर और मुबंई आदि जगहों के 23 ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही है। इसमें 250 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी जुटे हैं।

  • एक ही इलाके में तीन घर

29 नवंबर को भी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के उदयपुर स्थित 19 अलग-अलग ठिकानों पर सर्च चला। इनमें 3 घर, एक गोदाम और करीब 9 ऑफिस शामिल हैं। इस दौरान टीम हिरण मगरी सेक्टर-13 स्थित घर पहुंचीं। इसी सेक्टर में टीकम सिंह राव के तीन घर हैं। यहां सर्च शुरू किया गया। टीम को यहां से 25 किलो गोल्ड मिला। इसकी कीमत करीब 18 करोड़ 34 लाख रुपए आंकी गई। ये गोल्ड दुकान और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के ​कॉमर्शियल ठिकानों पर मिला है। इसके अलावा घर से 4 करोड़ की नकदी भी मिली। बांसवाड़ा में कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित ऑफिस पर भी छापेमारी की गई थी।

  • 8 लॉकर मिले, इनमें गोल्ड और कैश होने की संभावना-

आयकर अधिकारियों ने बताया कि सर्च के दौरान 8 लॉकर का रिकॉर्ड भी मिला था। शनिवार को 7 लॉकर खोले गए। इससे पहले 28 नवंबर को बांसवाड़ा के कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित ऑफिस में भी टीम पहुंची थी। इस ऑफिस से संबंधित काम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव देखते हैं। गोविंद सिंह राव का मुख्य व्यवसाय ट्रांसपोर्ट का है। इसके अलावा उदयपुर स्थित सेक्टर 13 के रामसिंह जी की बाड़ी में 3 घरों पर सर्च किया गया। घर से 2 किमी दूर ट्रांसपोर्ट गोदाम पुलिस लाइन, प्रतापनगर स्थित हेड ऑफिस और डबोक स्थित रिजॉर्ट में भी सर्च अभियान जारी है।

  • बांसवाड़ा में छोटा भाई संभालता है कारोबार - 

ट्रांसपोर्ट कारोबारी टीकम सिंह राव का छोटा भाई गोविंद सिंह राव बांसवाड़ा में कारोबार संभालता है। गोविंद सिंह बांसवाड़ा में भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। टीमों ने बांसवाड़ा के कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कार्यालय और सागवाडिया गांव में कार्रवाई की। उनके आवास और दफ्तर पर भी दस्तावेज खंगाले गए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है