हाईवे मार्ग नहीं थम रहे हादसे: टेलर में पीछे से घुसा मिनी ट्रक, चालक की मौत

Dec 1, 2024 - 17:17
 0
हाईवे मार्ग  नहीं थम रहे हादसे: टेलर में पीछे से घुसा मिनी ट्रक, चालक की मौत

जयपुर नेशनल हाईवे  स्थित हलैना थाना क्षेत्र के गांव मोलोनी बस स्टैंड के पास रविवार को तड़के 3:00 बजे आगे चल रहे टेलर में पीछे से एक मिनी ट्रक घुस गया। हादसे में मिनी ट्रक के चालक 35 वर्षीय शकील खान की मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी बृजेंद्र शर्मा व एएसआई रामू सिंह  मय जाप्ता के घटना स्थल पहुंचे।  थाना प्रभारी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि जयपुर आगरा नेशनल हाईवे के मौलोनी मोड़ के पास टेलर - मिनी ट्रक की टक्कर हो जाने की खबर मिली। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची । जहां मिनी ट्रक का चालक क्षतिग्रस्त केबिन के अंदर फंसा हुआ मिला। जिसको कड़ी मकसद के बाद निकल गया, जो गंभीर हालत में था। कस्बा हलैना के सामुदायिक अस्पताल ले जाते समय घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सामुदायिक अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल चालक को मृत घोषित कर दिया। चालक के पास मिले कागजात  के आधार पर उसके परिजनो सहित अन्य रिश्तेदारों को हादसा की सूचना दी। जिनके आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और मृतक के शव को परिजन को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि हादसे में मृतक उत्तर प्रदेश के आगरा जिला के  किरावली थाना क्षेत्र के कस्बा मिढ़ाकुर  निवासी शकील खान पुत्र विलात खान था। जो आगरा से नागौर के लिए जा रहा था। 

  • ट्रॉमा सेंटर बना शोपीस 

राज्य सरकार ने साल 2022 में जयपुर नेशनल हाईवे एवं अन्य मार्गो सहित भरतपुर  आरबीएम अस्पताल से जयपुर के लिए रैपर होने वाले घायलों की जान बचाने  को कस्बा हलैना में ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत किया और करीब 2.15 करोड रुपए की लागत से भवन का निर्माण भी हुआ। साथ ही 10 पैरामेडिकल कर्मचारी भी लगाए गए। भवन का 2023 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद से ही यह भवन अनुपयोगी पड़ा हुआ है।भवन के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका रहता है। 2023 से आज तक यह भवन किसी भी प्रकार का उपयोग में नहीं लिया गया और न ही हादसे के घायलों का मददगार साबित हुआ। जब भी जयपुर नेशनल हाईवे पर हदसे  होते हैं और उन हादसों में जो लोग घायल होते हैं उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद या तो भरतपुर को रैफर कर दिया जाता है या वह अपने प्राण गवा देते हैं। कस्बे के लोगों का कहना है कि ट्रॉमा सेंटर केवल शोपीस बना हुआ है, राजनीति के कारण उपयोग में नहीं लिया जा रहा।

  • कौशलेन्द्र दातात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है