दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर बढ़ी गौतस्करी: गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा गौतस्कर हुए फरार
गोरक्षकों ने पीछा किया तो तस्कर भागे, गायों को गोशाला भिजवाया

राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) जैसे-जैसे सर्दी अपना जोर दिखाती जा रही है, वैसे-वैसे गौतस्कर भी तस्करी करने से नही रुक रहे है। दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे गोतस्करों का हाईवे बनने लगा है। इस हाईवे से सबसे अधिक गोतस्करी होने लगी है। यहां से आए दिन अब गोरक्षक ही गोतस्करों को पकड़वाते हैं। पिछले 10 दिन में चौथी बार गोरक्षकों ने केंट्रा पकड़ी। इस कड़ी में राजगढ़ थाना क्षेत्र के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर 24 गौवंशो से भरे हुए ट्रक को राजगढ़ पुलिस व गौरक्षकों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पकड़ा है।
एएसआई धारासिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली की दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर पिनान के समीप ट्रक में गायों को ले जाया जा रहा है। जिसको गौरक्षकों व पुलिस ने पकड़ा। चालक गौवंशो से भरी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस गौवंशो को राजगढ़ कस्बे के भौरंगी धाम गौशाला में छुड़वा दिया है। इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।






