गुरला जैन मंदिर पर में 25 वी वार्षिक ध्वजा रविवार को चढ़ाई
गुरला (बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में वार्ड नं 4 स्थित जैन मंदिर की वार्षिक ध्वजा राजेंद्र कुमार नरेंद्र कुमार रवि अरिहंत सिद्धार्थ बोहरा परिवार की और से चढ़ाई गई आज ही के दिन मंदिर को पच्चीस वर्ष पूर्ण हु ये। इस पचीसवी ध्वजा में समाज के कई प्रबुद्ध जन शामिल हुए सभी ने लाभार्थी परिवार की अनुमोदना की पूजा विधिकार सतीश द्वारा पढ़ाई गई इस मौके पर अनिल मेहता द्वारा आज और पूर्व में नरेंद्र बोहरा. अशोक बोहरा. नवीन बोहरा. से साधारण खाते में राशि प्राप्त हुई सभी का और लाभार्थी परिवार का गुरलां श्री संघ ने आभार व्यक्त किया।