जयपुर से चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को डांग इलाके से पुलिस ने किया बरामद: 3 गिरफ्तार
भरतपुर (कौशेलेन्द्र दत्तात्रेय) राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर से रविवार रात चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को बयाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे बाद ही भरतपुर-करौली जिले की सीमा पर स्थित डांग इलाके से बरामद कर लिया। पुलिस ने चोरी की घटना में लिप्त तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को ट्रैक्टर के टायर में सरकारी राइफल से दो फायर भी करने पड़े। ट्रैक्टर में लगे जीपीएस से लोकेशन पता चली। पकड़े गए तीनों आरोपियों सहित चुराए गए ट्रैक्टर ट्राली और वारदात में लिप्त एक ऑटो को जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस को सौंपा जाएगा। मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी धौलपुर के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव कचहलपुरा निवासी हरेंद्र (27) पुत्र महेंद्र सिंह गुर्जर, संदीप (25) पुत्र बटकना गुर्जर और गांव मतसूरा मठ निवासी बृजेश (21) पुत्र शंकर गुंसाई हैं। जबकि इनका एक साथी कचहलपुरा निवासी साहब सिंह पुत्र मंगल गुर्जर भाग निकलने में कामयाब हो गया। चोरी हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली हेरिटेज नगर निगम में ठेके पर लगा हुआ था।
एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि सोमवार अल सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली जयपुर के शास्त्री नगर इलाके से चोरी हुआ है और उसकी लोकेशन बयाना क्षेत्र में आ रही है। इस पर सर्कल के थानों की पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर सभी संभावित रास्तों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। गांव ज्ञानी का बेड़ा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दी। पुलिस टीम ने ड्राइवर को ट्रैक्टर रोकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय ड्राइवर ने ट्रैक्टर को तेजी से भगा दिया। इस पर पुलिस टीम ने ट्रैक्टर के टायरों में दो फायर किए। ट्रैक्टर पर बैठे दूसरे आरोपी हरेंद्र गुर्जर को पुलिस टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में हरेंद्र ने बताया कि उनके साथ वारदात में शामिल ऑटो में सवार दो युवक संदीप और बृजेश भी हैं। जो ट्रैक्टर से करीब 2 किमी आगे रैकी करते हुए चल रहे हैं। जिन्हे करीब 1 घंटे बाद पुलिस ने आगे जाकर ऑटो सहित पकड़ लिया।