नियम विरुद्ध समायोजन से शिक्षक परेशान, सौंपा ज्ञापन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला शिक्षाअधिकारी खैरथल ने हाल ही किए गए शिक्षकों के समायोजन आदेश में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजदीक जगह होते हुए, उन्हें दूर पदस्थापित किया है। कुछ को जो लाभ पहुंचाने के लिए पदस्थापित किया। जिस कारण अन्य को दूर जाना पड़ रहा है। कुछ जगह अधिशेष नहीं होते हुए उन्हें अधिशेष दिखा कर उठाया गया है। कुछ जगह रिक्त पद ही नहीं है फिर भी कार्मिकों को लगाया गया है। वहां उन्हें ज्वाइन ही नहीं कराया जा रहा है। कार्यालय में कार्यरत अनुभवी व ईमानदार बाबुओं से काम न करा कर बाहर से डेपुटेशन पर डीइओ ने अपने मिलने वालों को लगा कर अपनी मनमर्जी से कार्य कराया गया है। सैकड़ों की संख्या में डीइओ कार्यालय में परिवेदना आ रही है।
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने उक्त नियम विरुद्ध किए गए समायोजन आदेशों की जांच कर परेशान शिक्षकों की परिवेदनाएं लेकर नियमानुसार शिक्षकों को राहत प्रदान करने करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन को संरक्षक प्रकाश चंद यादव, करण सिंह गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश उप सभाध्यक्ष जले सिंह यादव, जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह, जिला मंत्री हरीश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप जोशी व संतलाल के साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने उपस्थित होकर ज्ञापन दिया ।