दुकान के अंदर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव: क्षेत्र में फैली सनसनी
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर वैशाली नगर थाना क्षेत्र हनुमान मंदिर के सामने दुकान के अंदर एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई उसके बाद स्थानीय लोगों ने वैशाली नगर थाना पुलिस को सूचना दी और उसके बाद मौके पर वैशाली नगर थाना पुलिस पहुंची जहां पुलिस ने दुकान के अंदर मृत मिले व्यक्ति के बारे में स्थानीय लोगो से जानकारी ली और मौके पर मृत व्यक्ति के शव को शिनाख्ती का प्रयास किया गया लेकिन व्यक्ति की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने मृत व्यक्ति को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है फिलहाल पुलिस अभी मृत व्यक्ति के परिजनों की तलाश करने में जुटी हुई है|
थाने के सहायक उप निरीक्षक शिवलाल ने बताया कि आज थाने पर स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि जेएसफोर व्हील कंपनी के सामने एक दुकान है और दुकान के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है और शव रजाई से ढका हुआ था उसके बाद मौके पर पहुंचे घटना का जायजा लिया पुलिस ने अभी आशंका जाहिर की है सर्दी का मौसम है कही व्यक्ति की सर्दी के चलते तो मौत नहीं हुई है लेकिन फिर भी पुलिस जांच में जुटी है फिलहाल स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत व्यक्ति करीब 10 सालों से यहीं रहकर आसपास घूमता रहता था लेकिन पुलिस अभी व्यक्ति की शिनाख्त नहीं कर पाई है वहीं पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति की शिनाख्त होने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा