आशा सहयोगिनी की बैठक व श्रमिक सम्पर्क अभियान की चर्चा
भीलवाड़ा - राजकुमार गोयल
भारतीय मजदूर संघ से संबंधित आशा सहयोगिन कर्मचारी संघ भीलवाडा की प्रमुख बहनो की एक आवश्यक बैठक भामस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधिक सलाहकार प्रभाष चोधरी की अध्यक्षता में हुई।
भारतीय मजदूर संघ के जिलामंत्री हरीश सुवालका ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है इस पर भामस की उपलब्धियॉ बतायी एवं पत्रक वितरण किये व आशाओ को श्रमिक सम्पर्क अभियान में भी सहयोग करने हेतु आग्रह किया तत्पश्चात आशा सहयोगिनी कर्मियो की मांग पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। आशा बहनो ने बताया किं निर्धारित काम के अलावा भी ढेर सारे अन्य काम में लिये जा रहे है जिसका अलग से कोई मानदेय नहीं दिया जा रहा है। आशाओं द्वारा प्रस्तुत क्लेम फार्म जो उनके काम के आधार पर भरकर दिया जाता है उसका मानदेय भी बिना उचित कारण बताये काट दिया जाता है। मोबाइल रिचार्ज का पैसा भी नहीं दिया जा रहा है तथा अन्य भुगतान भी समय पर नहीं दिये जाते है। राज्य सरकार द्वारा मानदेय की बढोतरी की घोषणा भी की गई थी जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया है, जिससे कार्यकर्ताओ में रोष व्याप्त है।
भामस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधिक सलाहकार प्रभाष चौधरी ने सभी बहनो को एकसूत्र में बने रहने की बात की व आश्वास्त किया कि जिला व राज्य स्तर पर आशाओ की मांग को भारतीय मजदूर संघ पहुॅचायेगा व पूरी ताकत के साथ आप पर हो रहे शोषण व अन्याय के विरूद्व संघर्ष करेगा। बैठक में शारदा जोशी, बबली भट्ट, शाहीन बानू, प्रेम कंवर, मंजू सुवालका, हेमन्त भट्ट, श्याम बाला आदि उपस्थित थी।