कोटपूतली को भय, भूख व भ्रष्टाचार से मिलेगी मुक्ति:- हंसराज पटेल
कोटपूतली (ईशाक खान)
भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद भाजपा नेता हँसराज पटेल की देवदर्शन यात्रा व जनसम्पर्क अभियान निरन्तर जारी है। उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशी पटेल क्षेत्र के विभिन्न देवस्थानों व मठ मंदिरों में दर्शन कर भगवान व साधु संतों का आर्शीवाद ग्रहण कर जनसम्पर्क भी कर रहे है। मंगलवार को पटेल ने सपत्निक कस्बे के मौहल्ला बड़ाबास स्थित श्री डुंगा वाला हनुमान जी मंदिर मेें भगवान बजरंग बली, भगवान शिव शंकर, भगवान श्री गणेश के दर्शन किये। साथ ही मंदिर महंत मातादीन जी पुजारी का आर्शीवाद ग्रहण करते हुए वार्डवासियों से संवाद किया। इसी प्रकार ग्राम खेड़ा निहालपुरा स्थित माधव दास जी बगीची में आयोजित की जा रही श्री शिव महापुराण कथा को लेकर आयोजित की गई कलश यात्रा में भी पटेल ने भाग लिया। वहीं ग्राम भैंसलाना स्थित श्री ठाकुर जी मंदिर में भगवान के दर्शन कर ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया। इसी प्रकार ग्राम शुक्लावास स्थित जांगल की ढ़ाणी में जनसम्पर्क भी किया। उन्होंने कहा कि कोटपूतली को भय, भूख व भ्रष्टाचार के माहौल से मुक्ति दिलाकर सर्वांगीण विकास के लिए सभी जाति, वर्गो को साथ लेकर एकजुटता के साथ कार्य करना ही उनका लक्ष्य है। पटेल ने कहा कि प्रत्येक गाँव, ढ़ाणी में सडक़ों का नवनिर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान के सुदूर क्षेत्रों में सरकारी नौकरी में तैनात कोटपूतली व आसपास के सभी कार्मिकों को यहाँ वापिस लाने का प्रयास किया जायेगा। कोटपूतली से अव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के माहौल को दूर कर कानून व्यवस्था को मजबुत बनाना उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र में आये दिन फायरिंग जैसी घटनायें हो रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इसको लेकर भी जनता के दिलों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आमजन के साथ एकजुट होकर कांग्रेस के अन्याय व अनैतिकता से लड़ाई लडऩे के लिए तत्पर है। प्रदेश में आये दिन पड़ रहे ईडी के छापे कांग्रेस सरकार की कलई को धीरे-धीरे जनता के सामने ला रहे है।