बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही नौकरी दो नशा नहीं मुहिम के तहत राजस्थान युवा कांग्रेस द्वारा आगामी 21 दिसंबर को बेरोजगारी के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। जिसको लेकर मकराना युवा कांग्रेस द्वारा चमनपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की उपस्थिति में कार्यक्रम पोस्टर का विमोचन किया गया। मकराना युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शराफत अली खत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश भर से हजारों युवा उपस्थित रहकर भजनलाल सरकार में फेल रही बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। इस मौके पर अरशद अली चौधरी, आमिर गैसावत जॉन्टी, आदिल चौहान, सद्दाम शेख, महेंद्र गुर्जर, आलम शाह, फुरकान भाटी आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।