माली (सैनी) समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन एक मार्च फुलरिया दूज को ग्राम बड़ू में

Dec 16, 2024 - 19:18
 0
माली (सैनी) समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन एक मार्च फुलरिया दूज को ग्राम बड़ू में

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। माली (सैनी) समाज सामूहिक विवाह समिति छः गाँव मकराना, परबतसर, बोरावड़,  बिदियाद, बड़ू, कालवा मुख्यालय परबतसर के तत्वाधान में माली सैनी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन गाँव बड़ू में फुलरिया दूज 01 मार्च 2025 को होने जा रहा है। इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करवाए जाने हेतु एक बैठक परबतसर के शिव मंदिर में अध्यक्ष सत्यनारायण  सिंगोदिया की अध्यक्षता में की गई। जिसमें समिति के मुख्य संरक्षक सेवाराम दग्दी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणपतलाल सोलंकी, महासचिव मनोज  सैनी, कोषाध्यक्ष सूरजमल टांक, महिला संरक्षक गीता सोलंकी, परबतसर से अध्यक्ष सत्यनारायण  दग्दी, भंवरलाल तंवर, एडवोकेट दिनेश तुन्दवाल, बोरावड़ से एडवोकेट गणपतलाल टांक, गोरधन  सिंगोदिया, उपाध्यक्ष प्रकाश सोनगरा, धनराज  बागड़ी, दिनेश भाटी, मुकेश दग्दी, संदीप तंवर, सुमित भाटी, बिदियाद से पांचुराम उबाणा, चंद्रभान  मारोठिया, उगमाराम तंवर, रामेश्वर तंवर, एडवोकेट अनुराग तंवर, देवाराम सांखला, नेमीचंद तंवर, युवा अध्यक्ष रामनारायण उबाणा, कालवा अध्यक्ष सुखदेव  बागड़ी, बड़ू अध्यक्ष नारायणराम गहलोत, बोरावड़ से गणपतलाल टांक, युवा अध्यक्ष दिनेश भाटी, मकराना से धर्मचंद सोलंकी, हरिराम कच्छावा, तुलसीराम  दग्दी, रमेश इंदौरा सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति महासचिव मनोज सैनी ने बताया कि आज के पारित प्रस्तावों में जोड़ों के पंजीयन हेतु कमेटी का गठन किया गया जो प्रचार-प्रसार करके संपर्क करेंगे। अगली मीटिंग 29 दिसंबर को की जायेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................