विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन :प्रशासनिक, पुलिस एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों ने किये पुष्पचक्र अर्पित
भरतपुर, 16 दिसम्बर। जिला प्रशासन एवं जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा विजय दिवस के अवसर पर लोहागढ स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में मातृभूमि पर आत्मोत्सर्ग करने वाले रणबांकुरों को अतिरिक्त जिला कलक्टर राहुल सैनी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष कर्नल केवीएस ठेनुआं, ईसीएचएस इंचार्ज कर्नल विजयसिंह, कप्तालन लेखराज सिंह, सुधेश शर्मा, सतपाल सिंह, कुमरपाल सिंह, लोकेश कुमार, संजीत कुमार तथा अन्य पूर्व सैनिकों व नागरिकगणों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 1971 भारत पाक युद्ध में हमारे देश की ऐतिहासिक जीत हुई थी। युद्ध घोषित 3 दिसम्बर को हुआ था व 16 दिसम्बर को पूर्वी पाकिस्तान वर्तमान बांगलादेश में पाक सैना के पूरे एक डिविजन के आत्मसमर्पण के साथ समाप्त हुआ। दो मौर्चों पर एक परम्परागत लडाई 14 दिन में जीतकर दुनियाभर में रिकॉर्ड बनाने वाले योद्धाओं व अमर शहीदों को पूरा देश नमन करता है। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, कर्नल केवीएस ठेनुआ व कर्नल विजय सिंह ने भी विचार व्यक्त किये। विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय