जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
शहर में आधारभूत सुविधाओं के विकास को गति देने में अधिकारी लापरवाही नहीं बरतें - जिला कलक्टर
भरतपुर, 16 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर सभी अधिकारियों को जनहित के कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये गये।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग जनहित के विकास कार्यों को गति देतेे हुए वरियता तय कर गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करायें। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्ति को बिना देरी के लाभान्वित किया जाये तथा समस्याओं के निराकरण के लिए बार बार कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पडे यह सुनिश्चित किया जाये। विभागवार समीक्षा करते हुए उन्होंने शहर में पेयजल सप्लाई निर्बाधरूप से रखते हुये जिन क्षेत्रों में पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हैं उनमें नई पाईप लाईन के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने, अमृत योजना के प्रस्तावित कार्यों को समयबद्धरूप से पूरा कराने के निर्देश दिये। शहर में पेयजल सप्लाई के लिये चम्बल से आ रहे पानी की मात्रा बढाने के लिये पम्प रैस्टोरेशन के कार्य को 31 दिसम्बर तक पूरा कर नये साल में जिले में चम्बल से निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के सभी गॉवों में ट्यूबवैल, हैण्डपम्प अथवा चम्बल परियोजना से सप्लाई को इंगित कर ऑनलाईन नक्शे में भी कलरकोड के अनुसार निगरानी करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों को रोड किनारे पेयजल, विद्युत, गैस अथवा सीरवेज लाईन डालते समय आपसी समन्वय रखने एवं रोड सीमा का पालन करते हुये कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में रोड के सुदृढीकरण एवं चौडाईकरण के सभी मार्गों में पेयजल, विद्युत व टेलीफोन लाईन समय पर सुव्यस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम आवारा गौवंश को पकडने के लिये अपने स्तर पर संसाधन बढाऐं तथा गॉवों से नगर निगम क्षेत्र में गौवंश छोडने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने सुलभ कॉम्पलैक्स निर्माण के लिये रेल्वे स्टेशन व लक्ष्मण मंदिर के कार्य को भी गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने सुजान गंगा में नियमित सफाई के साथ आसपास से कचरा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि शहर के सभी रैन बसेरों में नगर निगम गर्म पानी, कम्बल एवं हीटर आदि की व्यवस्था करें जिससे नागरिकों को परेशानी नहीं हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन को गश्त को प्रभावी करते हुये समय समय पर धार्मिक स्थलों, पार्कोंे आदि की भी निगरानी रखने तथा नियमित रूप से रैन बसेरों में जांच करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने टाउन हॉल के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लीज पर देने की कार्यवाही करने, लाडली योजना में शहर में लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरों के कार्यों को गति देने, रिकॉर्ड रूम शिफ्ट हो जाने से किशोरी महल को आमजन के अवलोकनार्थ खुला रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएफसीडी के कार्य एवं सीवरेज के कार्य की भी समीक्षा कर गति देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर भरतपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ऋषभ मंडल, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, निदेशक घना मानस सिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
घना के लगेंगे दिशासूचक बोर्ड
जिला कलक्टर ने घना की ब्रॉडिंग के लिये देशी-विदेशी पर्यटकों को जानकारी के साथ आकर्षण हेतु आगरा की तरफ एवं जयपुर की तरफ प्रमुख स्थानों पर यूनिपोल लगाकर हाईवे के किनारे केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण के संबंध में फोटोयुक्त जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। इससे विश्व विरासत में शामिल घना के बारे में हाईवे से जाने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को विशेषताओं की जानकारी मिल सकेगी।