डीग में 17 व भरतपुर में 18 दिसम्बर को पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से रहेगी बाधित
भरतपुर, 16 दिसम्बर। अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड-प्रथम ने बताया कि चंबल धौलपुर-भरतपुर पेयजल परियोजना की मेन ट्रांसमिशन पाइपलाइन में ब्लॉक रूपवास के ग्राम चैकोरा के पास लीकेज मरम्मत कार्य किया जाएगा। उक्त मरम्मत कार्य किए जाने के कारण जिला डीग में 17 व जिला भरतपुर में 18 दिसम्बर को पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से बाधित रहेगी।