आयुष्मान आरोग्य शिविर का कस्बा अलावड़ा में हुआ आयोजन:शिविर में 425 मरीज हुए लाभान्वित
रामगढ़/अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के कस्बा अलावडा के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार 17/12/24 को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 425 रोगियों ने स्वास्थ्य जांच और निशुल्क उपचार का लाभ उठाया।शिविर में मलेरिया, आंख, बुखार,शुगर, बीपी, अस्थमा, कुपोषित बच्चों और महिलाओं से संबंधित बीमारियों की जांच की गई। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, संचारी और गैर-संचारी रोगों की जांच और उपचार किया गया। 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की शुगर, बीपी और टीबी की माइक्रोस्कोप द्वारा बलगम जांच की गई।
शिविर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य कार्ड का वितरण और ई-केवाईसी आनलाइन की गई। इसके साथ ही, आभा आईडी बनाने का कार्य भी किया गया ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।कैंप के दौरान उपस्थित आमजन को धूम्रपान, शराब का सेवन नहीं करने, गुटका आदि नहीं खाने और अपने बच्चों को समय पर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर डॉ आशीष, डॉक्टर कृष्ण, डॉक्टर महेश मीणा, डॉ बलवंत नागपाल,योग प्रशिक्षक कुमारी करिश्मा चौधरी, मनोज चौधरी, एएनएम बिना सैनी,मोनिका, सोनिया,विपिन, उगन्ता, मंजू सहित अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।