हसनपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय अतिक्रमण और उपेक्षा का शिकार,दबंग नही हटा रहे अतिक्रमण
रामगढ़ / अलवर (राधेश्याम गेरा)
गोविंदगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की सीमा पर तिलवाड़ ग्राम पंचायत अंतर्गत हसनपुर गांव का राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपने परिसर के आसपास सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण से जूझ हा रहा है। शिक्षा विभाग और प्रशासन अनदेखी कर अंजान बना हुआ है।
हसनपुर गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैम्पस की जमीन पर अतिक्रमणकारियों की नजर गड़ाए हुए हैं। दिनोंदिन विद्यालय और आसपास की जमीन पर कब्जा होता जा रहा है। इस कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम पंचायत मुख्यालय से दूर हसनपुर गांव के बच्चों को शिक्षित करने के लिए इस स्कूल को खुलवाया गया था। विद्यालय परिसर के आसपास लगभग 12 बीघा गौचर भूमि है, जिस पर दबंग ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है।विद्यालय के अगल-बगल और सामने अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों ने ईंधन की लकड़ियों, गोबर की थापियां और बटेवड़े ,पशुओं के चारे (कड़बी) के कूंजों ने विद्यालय को अपनी ओट में छुपा लिया है। इसके अलावा विद्यालय के समीप ही श्मशानघाट बना दिया गया है जिससे बच्चों में भय के कारण दिनों दिन बच्चों के नामांकन संख्या बढ़ने के बजाय घट गई है वर्तमान में केवल 28 बच्चों का नामांकन है और तीन अध्यापकों का स्टाफ कार्यरत है।
विद्यालय के मुख्य द्वार से महज 50 - 55मीटर की दूरी पर अलावड़ा मालपुर रोड है, लेकिन विद्यालय में जाने के लिए लम्बा चक्कर लगा कर जाना पड़ता है। ग्रामीण शहरुन, मोहम्दीन, भोलू, मोहम्मद अजीज, प्रहलाद, बलबीर, संतराम ने बताया कि सरपंच, पटवारी से बार-बार कहने पर भी स्कूल के तीनों तरफ से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। ग्रामीणों ने सरपंच और प्रशासन पर अनसुनी करने का आरोप लगाया है।
स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण की चर्चा तो लोगों की जुबान पर होती है। लेकिन स्कूल की अतिक्रमित भूमि कैसे मुक्त होगी इस पर कोई पहल नहीं कर रहा। स्कूल प्रबंधन से बात करें तो उन्हें है कि आज नौकरी करने आए हैं कल चले जाएंगे, झगड़ाह क्यों मोल लें। इस कारण भी विद्यालय और गौचर भूमि पर कब्जा होता जा रहा हैअतिक्रमण
रमेश चंद सैनी प्रधानाध्यापक ने बताया कि अतिक्रमण के बारे में सरपंच और पटवारी को अनेकों बार सूचित किया है लेकिन लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दे रहे।
शंकर लाल ग्रामविकास अधिकारी ने बताया कि 5 मार्च 2024 को विकास अधिकारी गोविन्दगढ़ को मौका जानकारी दे दी गई थी जिसमे खता संख्या 158 के 9.3900 भूमि में अतिक्रमण की सुचना भिजवाई गई थी जिसमे विधालय के बाहर और पिछे का रकबा भी शामिल है लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।
लेखराज सैनी विकास अधिकारी गोविन्दगढ़ ने बताया कि मैंने अभी चार्ज लिया है ग्राम विकास अधिकारी ने जो भी रिपोर्ट भेजी है उसके अनुसार मौका स्थिति देखकर कार्यवाही करेंगे।
सुखवंत सिंह रामगढ विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जहाँ भी गौचर और चारागाह भूमि पर अतिक्रमण है उसे वहां से विधी सम्मत हटवाया जाएगा । इस क्षेत्र में इस प्रकार की भूमियो को चिन्हित कर जल्द ही वहां पर कार्यवाही की जाएगी ।