उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक 13 जनवरी को निकलेगी विशाल चुनरी यात्रा
![उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक 13 जनवरी को निकलेगी विशाल चुनरी यात्रा](https://gexpressnews.com/uploads/images/202412/image_870x_6762b9d6d7631.jpg)
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जनवरी माह में शाकंभरी कुटुंब परिवार की तरफ से आयोजित होने वाली विशाल चुनरी यात्रा का उदयपुरवाटी में बुधवार को गणेश मंदिर से आगाज हुआ l शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की चुनरी यात्रा मैं राजस्थान के अलावा देश-विदेश से भी आकर श्रद्धालु अच्छी खासी संख्या में भाग लेते हैं l मूलचंद सैनी के अनुसार बुधवार को कस्बे में स्थित गणेश मंदिर में महिलाओं ने मां शाकंभरी की चुनरी के बूटी लगाकर चुनरी के बूटियां लगाने का शुभारंभ किया l चुनरी के बूटी लगाते समय महिलाओं ने माता के मंगल गीत भी गए l बुधवार से चुनरी के बुटिया लगाने का शुरू हुआ आगाज एक महीने तक चलेगा l इस दौरान सरस्वती जांगिड़ , कौशल्या जांगिड़, शांति ,कांता अग्रवाल ,ममता शर्मा, रतनी जांगिड़, ग्यारसी जांगिड़ ,संतोष सैनी, सुमन सैनी ,झूमर सैनी ,मूली सैनी, कमला सैनी ,सरोज सैनी, दक्षिका सैनी, मीनू खैराड़ी सहित कई महिलाएं मौजूद रही l
![like](https://gexpressnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://gexpressnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://gexpressnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://gexpressnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://gexpressnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://gexpressnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://gexpressnews.com/assets/img/reactions/wow.png)