आत्मा योजनांतर्गत कृषक वैज्ञानिक संवाद का हुआ आयोजन
रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) कृषि विज्ञान केन्द्र नौगांवा पर आत्मा योजनांतर्गत दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक सूरजभान शर्मा ने उपस्थित कृषकों को रबी फसलों के प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन से फसलो के बचाव, जैविक खेती, एवं कृषि व उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कृषि विज्ञान केन्द्र, नौगांवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र यादव ने कृषको को रबी की फ़सलों में रोग प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। संवाद के दौरान विभाग के वैज्ञानिकों एवं अधिकारीयों ने कृषकों को प्राकृतिक खेती, दुधारू पशुओं की देखभाल, रबी फसलों का पाले से बचाव, बगीचा लगाना, मौसम पूर्वानुमान व कृषि क्रियाओं, फसल विविधीकरण, प्राकृतिक संसाधन व नमी संरक्षण, पादप पोषक तत्व प्रबंधन व कृषि विभाग की विभिन्न डीबीटी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कृषक वैज्ञानिक संवाद में कृषि महाविद्यालय नौगावा, अधिष्ठाता डा. सुमन खंडेलवाल, क्षैत्रिय अनुसंधान अधिकारी डॉ. गोपाल चौधरी, सहायक निदेशक कृषि विस्तार पवन यादव, कृषि अधिकारी विनोद त्यागी, डॉ. विकास आर्य, डॉ. हंसराम माली, डॉ. राकेश, डॉ पूनम, डॉ . संदीप कुमार शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी नौगांवा धनराज सिंह राठौड़, कृषि पर्यवेक्षक देवेंद्र यादव, हवा सिंह निर्मल, कृषक हरि सिंह, गुरु दयाल, रतन प्रजापत, देशराज व क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे।