बाघोली शीतला माता मेले में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन:पैरा के विकास पहलवान ने जीता मुकाबला
उदयपुरवाटी/ बाघोली (सूमेर सिंह राव)
बाघोली में शीतला माता मेले में अंतिम कुश्ती दंगल 2100 का खोरी के निक्कू पहलवान को हराकर पैरा के विकास पहलवान ने मुकाबला जीतामेले में 50 कुश्तियां में से तेरह कुश्ती 2100रु की हुई। मेला कमेटी की ओर से विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मान। कुश्ती दंगल के साथ हुआ मेला का समापन।
बाघोली।गांव के पावर हाउस के पास शीतला माता का मेला कुश्ती दंगल के साथ समापन हुआ। कुश्ती दंगल में हरियाणा के खोरी, भिवानी,पैरा, नारनौल, रेवाड़ी व राजस्थान के नीमकाथान,अलवर,पापडा, मणकसास, कांकरिया, गणेश्वर,भगेगा सहित दर्जनों गांवों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। मेला कमेटी की ओर से 500 रु की 10 कुश्ती,1100 की 12,1500 की 12 व 2100 की 13 बड़ी कुश्तीया करवाई गई। कुश्ती ₹100 से लेकर अंतिम कुश्ती ₹2100 तक हुई। 2100 की अंतिम कुश्ती निक्कू खोरी व विकास पैरा के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें रोमांचक मुकाबले दिखाते हुए निक्कू खोरी को पछाड़ कर विकास पेरा ने जीता। इसी प्रकार सुभाष कोटडा, सुनील पापड़ा सहित कई पहलवानों ने मुकाबले जीते।
मेला कमेटी की ओर से सभी विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सरपंच जतन किशोर सैनी, संजय अग्रवाल, मेघराज सैनी, नागरमल सैनी, जय सिंह, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, सरदाराराम माली, गुलाराम बायल ,राजेंद्र प्रसाद तसीड,डा जगदीश प्रसाद, कृष्ण गोपाल सैनी, बाबूलाल तसीड, कैलाश स्वामणा,मनसा राम, किशन लाल सैनी, राकेश सैनी, जयराम, महेंद्र, विजेंद्र तसीड,माधु राम पूर्व पंच, विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।