19 दिसंबर को सर्वप्रथम किशनगढ़ बास में समस्या समाधान एवं सेवा प्रदायगी शिविर का किया जाएगा आयोजन

Dec 18, 2024 - 19:33
 0
19 दिसंबर को सर्वप्रथम किशनगढ़ बास में समस्या समाधान एवं सेवा प्रदायगी शिविर का किया जाएगा आयोजन

खैरथल ( हीरालाल भूरानी) 
      राज्य में 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक आयोजित सुशासन सप्ताह के तहत जिले में प्रशासन गांव की ओर अभियान 2024 संचालित होगा। इस दौरान अभियान के तहत  19 दिसंबर को जिला स्तरीय जनसुनवाई, 20 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन तथा जनसुनवाई, 18 दिसंबर तक प्राप्त सभी विभागों के समस्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निराकरण करवाना, 23 दिसंबर को जिला स्तरीय विचारोंत्तेजक एवं प्रेरणादायी कार्यशाला का आयोजन, 24 दिसंबर को सुशासन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिये जिला कलक्टर किशोर कुमार द्वारा  समस्त उपखण्ड अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये दिशा निर्देशित किया गया है।

जिला कलक्टर के अनुसार राज्य में 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक प्रशासन गांव की ओर अभियान 2024 के अंतर्गत सभी ब्लॉक तथा जिला स्तर पर आयोजित शिविरों में जन शिकायतों के निस्तारण एवं विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं की तत्काल प्रदायगी सुनिश्चित की जानी है। साथ ही उक्त अवधि के दौरान संपर्क पोर्टल पर अधिकतम प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना है। 

उन्होंने बताया कि "प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान के अन्तर्गत समस्या समाधान शिविर एवं सेवा प्रदायगी शिविरों का आयोजन सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर किया जाएगा। 19 दिसंबर को सर्वप्रथम किशनगढ़ बास, 20 दिसंबर को तिजारा 23 दिसंबर को मुंडावर तथा 24 दिसंबर कोटकासिम का सिम ब्लॉक में समस्या समाधान शिविर एवं सेवा प्रदायगी शिविरों शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त शिविरों में प्रभारी अधिकारी, सबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं सहप्रभारी अधिकारी, सबंधित विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................