भरतपुर जिला जल एवं स्वच्छता समिति भरतपुर की 27वीं मासिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित
जल जीवन मिशन के तहत दिनांक 1912.2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति भरतपुर की 27वीं मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत अधीक्षण अभियंता पीएचईडी विभाग मनोहर सिंह द्वारा जिले की प्रगति की पावर पॉइंट प्रेजेन्टेंशन के द्वारा प्रस्तुत करते हुए कहा की ओ.टी.एम.पी के 597 ग्रामों में से समस्त 597 ग्रामों की प्रशासनिक एवं वित्तीय एवं तकनीकी स्वीकृति भी जारी की जा चुकी है ।तथा समस्त 597 ग्रामों की निविदा एवं 593 ग्रामों के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। 284 ग्रामों में शत प्रतिशत घरों में जल संबंध किये जा चुके हैं। तथा 265 ग्रामों में ग्राम आम सभाओं का आयोजन कर हर घर जल सर्टिफिकेट तथा 54 ग्रामों की ग्राम जल स्वच्छता समितियों को हैंण्ड ओवर किया जा चुका है। इसके बाद नेशनल जल जीवन मिशन की नवीन गाइड लाइन के अनुसार नल जल मित्रों के चयन एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के पुनर्गठन पर विस्तार से चर्चा की गई। जिले में 43 ऐसी योजनाऐं हैं जिनकी संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। परंतु सरपंच/ सचिवों द्वारा प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर न किये जाने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संम्बंधित विकास अधिकारियों को जिला कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। तद्उपरान्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि पेयजल संम्बंधी कार्य जो जल जीवन मिशन में नहीं हो पा रहे हैं उनको चिन्हित कर विभाग से सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उन कार्यों की अनटाइड फंण्ड से पूर्ण कराये जा सके ।अधीक्षण अभियंता चंबल परियोजना द्वारा भरतपुर जिले के नक्शे पर परियोजना एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तार से चर्चा की।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय