वैर पुलिस ने 3.75 लाख रूपये लूट के मामले में 2 साल से फरार ईनामी बदमाश सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार
वैर थाना पुलिस ने 3.75 लाख रूपये लूट के मामले में करीब 2 साल से फरार ईनामी बदमाश सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 02.04.2023 को विनोद कुमार पुत्र रमेशचन्द निवासी पुरानी सब्जी मण्डी कस्वा बयाना हाल सीएचसी वैर ने मामला दर्ज कराया था कि जगजीवनपुर मोड के पास 3 अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरे से 2,50,000 रूपये छीनकर लेना व विरोध करने पर अवैध हथियार से फायर करने तथा मेरे साथी से भी 1,25,000 रूपये भी छीनकर ले गये। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम व एमआईयू टीम के द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर घटना से संबन्धित साक्ष्य संकलित किये गये। अनुसंधान के दौरान घटनास्थल पर पाये गये आलामात एंव सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी जगदीश उर्फ डालू पुत्र उदय सिंह व तिमन पुत्र अमरसिंह जातियान गुर्जर निवासियान झिरना थाना सदर हिण्डौन जिला करौली को प्रोडक्शन वारंट पर हिंडौनसिटी जेल से गिरफ्तार किया गया है। उक्त बदमाश की गिरफ्तारी पर कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर की तरफ से 10000 रु0 का इनाम घोषित किया गया था।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय