अमित शाह के बयान का गोविंदगढ़ में विरोध:इस्तीफा देने की मांग की, कांग्रेस बोलीं-डॉ. अंबेडकर के नाम पर ना करे औछी राजनीति
भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष ने भी किया विरोध
गोविंदगढ़ (अलवर) गोविंदगढ़ कस्बे स्थित अंबेडकर पार्क में एससी समाज के लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ. अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की।
डॉ. अंबेडकर के नाम पर औछी राजनीति ना करें-कांग्रेस
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रामहेत जाटव ने बताया-बाबा साहब अंबेडकर पूरे विश्व में सम्मानीय है। दलित और वंचितों के मुक्तिदाता है। उनके बारे में गृहमंत्री अमित शाह ने जो बातें बोली हैं, हम इसकी घोर निंदा करते हैं। बाबा साहब के नाम के साथ औछी राजनीति न करें। ओछी मानसिकता से बातें ना करें।
गोविंदगढ़ जाटव समाज अध्यक्ष राधेश्याम जाटव ने कहा-संसद में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा जो बाबा साहब के लिए बयान दिया गया है, हम उसकी घोर निंदा करते हैं। बाबा साहब जिन्हें पूरा विश्व जानता है, जिन्होंने संविधान बनाया, देश की स्वतंत्रता में योगदान दिया, उनके खिलाफ गलत टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम प्रधानमंत्री मोदी से भी मांग करते हैं कि वह गृह मंत्री अमित शाह को सद्बुद्धि का संदेश दें और गृहमंत्री अमित शाह अपने शब्दों को वापस ले। जिससे कि देश में सौहार्द बना रहे।
इस दौरान रामहेत जाटव सरपंच भैसडावत अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोविंदगढ़ बड़ोदामेव, राधेश्याम जाटव (अध्यक्ष- जाटव समाज ), जमना लाल, डॉ.पूरण चंद अध्यक्ष SC मोर्चा सीताराम, दयाराम, AD.गिर्राज सिंह गौतम, लालाराम छत्रपुरिया, ओमप्रकाश अलवरिया, Ad.लवि वर्मा, गुरदीप सिंह, प्रताप सिहं (भीम आर्मी), हरीश गोयल (जैसलमेर), कैलाश चंद वाल्मीकि मौजूद रहे।
गोविंदगढ़ भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष ने भी किया विरोध - इधर भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष पूरन चंद वर्मा ने भी अमित शाह के बयान का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने जो बोला हम उसकी घोर निंदा करते हैं। बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान की ताकत से ही आज देश के गृहमंत्री, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बने हुए हैं। और उसी की ताकत से देश चल रहा है। इतने बड़े महापुरुष के बारे में जो ऐसी बात कही, हम उसकी निंदा करते हैं। पूरन चंद के बयान पर गोविंदगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि सनातनी ने कहा कि एससी मोर्चा अध्यक्ष पूरन चंद वर्मा द्वारा दिया गया बयान उनकी निजी राय है। पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। बाकी इसकी जांच की जाएगी।