राजस्थान खनिज विभाग मौन: हरियाणा के उपयुक्त ने चुप्पी तोड़ बेठक मे अवैध माइनिंग रोकने के दिए निर्देश
हरियाणा के जिला नुहू के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बैठक में कहा कि जिले में अवैध माइनिंग की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोकलगाने के आदेस दिए है ! इसके लिए खनन, वन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस विभाग तथा इनफोर्समेंट ब्यूरो की टीमें आपसी तालमेल से कार्य करें तथा दोषियों लोगों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाए। कोई भी व्यक्ति अवैध खनन जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए।
पहाड़ी डीग- हरियाणा के जिला नुहू के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बैठक में कहा कि जिले में अवैध माइनिंग की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोकलगाने के आदेस दिए है ! इसके लिए खनन, वन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस विभाग तथा इनफोर्समेंट ब्यूरो की टीमें आपसी तालमेल से कार्य करें तथा दोषियों लोगों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाए। कोई भी व्यक्ति अवैध खनन जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए।
उपायुक्त सोमवार को अवैध खनन मामलों को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में जिला में अवैध खनन पर स्थिति रिपोर्ट, जब्त किए वाहनों व उन पर लगाए गए जुर्माने का विवरण, ओवरलोड वाहनों पर अब तक की गई कार्रवाई के मामलों की समीक्षा की। उन्होंने मिडिया मे चल रही खबरों को लेकर कहा कि गांव रवां में गिरे पहाड़ के मामले में संबंधित विभाग त्वरित कार्यवाही करें तथा इनफोर्समेंट ब्यूरो की टीमें संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग पूरे क्षेत्र की निशानदेही करवाए तथा खनन विभाग पूरे मामले की एसेस्मेंट कर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे मामले में सभी संबंधित विभाग तालमेल से कार्यवाही करें।
बैठक में एसीयूटी अनिरूद्ध यादव, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, खनन, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी तथा इनफोर्समेंट ब्यूरो से एसएचओ सूरजभान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्थान के खनिज विभाग ने मामले को रिपोर्ट मे साफ नहीं किया ना ही मिडिया के फोन रिसिव करना उचित समझा है !ताकि मामला साफ हो सके !बल्कि माफिया को रिपोर्ट मे बचाने का काम किया है!राजस्थान का माफिया मिली भगत के चलते जुर्माना भी समय पर जमा नहीं करता है !जबकि खनिज विभाग की तरफ से बार बार रिपोर्ट मे माफिया को नामजद किया गया!