पहाड़ी पुलिस ने धारदार छुरा लेकर घूमते एक युवक किया गिरफ्तार
पहाड़ी (डीग) पुलिस ने शनिवार को धारदार छुरा लेकर घूमते एक जने को गिरफ्तार कर लिया है! पुलिस को गस्त के दोरान सूचना मिली की एक व्यक्ति अवेध रूप छुरा लेकर कटोल रोड पर घूम रहा है, पुलिस को जरिये मुखवीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक छुरा को लेकर कठौल रोड पर घुम रहा है। पुलिस मुखवीर की सूचना के अनुसार कठौल रोड ईट भटटे के समीप पहुची!तो एक व्यक्ति रोड पर घुमता हुआ दिखाई दिया! जो वावर्दी पुलिस को देखकर खेतो की तरफ जाने लगा पुलिस ने जाप्ता की मदद से पकड़ लिया! नाम पता पूछा तो अपना नांम शौकीन पुत्र रहमू जाति नाई मुसलमान 24 साल निवासी कामेडा थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूंह मेवात हरियाना होना बताया जिसकी जामा तलाषी पर सक्स की आंट मे एक धारदार छुरा मिला जिसकी लम्बाई 22 सेमी थी! छुरा मे लोहे का हत्था लगा हुआ है जिसे आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार कर लिया गया