बड़ौदामेव में सप्तम विशाल संकीर्तन महोत्सव एवं विशाल रथ यात्रा व भण्डारे का आयोजन 29 व 30 दिसंबर को

Dec 24, 2024 - 21:43
 0
बड़ौदामेव में सप्तम विशाल संकीर्तन महोत्सव एवं विशाल रथ यात्रा व भण्डारे का आयोजन 29 व 30 दिसंबर को

 अलवर (अमित कुमार भारद्वाज)

बड़ौदामेव कस्बे अंतर्गत पंजाबी धर्मशाला में बाबा श्याम का सप्तम विशाल संकीर्तन महोत्सव एवं विशाल रथ यात्रा व भण्डारे का आयोजन 29 व 30 दिसंबर को किया जा रहा है।
कमेटी के सदस्य सन्नी अरोड़ा ने बताया कि  श्याम प्रेमियों की नगरी बड़ौदामेव एक बार फिर श्याम रंग में रंगने वाली है कस्बे की
पंजाबी धर्मशाला में श्री श्याम दीवाने मित्र मंडल के तत्वावधान में बाबा श्याम का सप्तम विशाल संकीर्तन महोत्सव एवं विशाल रथ यात्रा का आयोजन बड़ी धूम धाम से होने जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर शाम प्रीमियम में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।

29 दिसंबर को होंगी निशान ओर रथ यात्रा- बाबा श्याम की निशान यात्रा 29 दिसंबर को सुबह 9:15 बजे ध्वज पूजन कर यात्रा प्रारंभ की जायेगी। जिसमे बाबा श्याम चांदी के रथ पर सवार होकर यात्रा  पंजाबी धर्मशाला से प्रारंभ होकर मुख्य मुख्य मार्गों से होकर पंजाबी धर्मशाला पर समाप्त होगी। जिसमे आसपास के सभी क्षेत्रों से श्याम प्रेमी शामिल होंगे यात्रा ढोल नगाड़ा डीजे के साथ निकाली जाएगी।

हर घर पर लहरायेगी बाबा श्याम की ध्वजा - विशाल ध्वजा एवं रथयात्रा में 551 श्याम ध्वजा के साथ यात्रा कस्बे से निकलेगी। ध्वजा यात्रा मे जो भी श्याम प्रेमी ध्वजा उठाएगा उसे वह ध्वजा प्रसाद स्वरूप दे दी जाएगी जिसे वो अपने घर के शिखर पर लगा सकेगा।

30 को होगा विशाल जागरण व भण्डारे का आयोजन - कस्बे की पंजाबी धर्मशाला में शाम 5 बजे से बाबा का विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा जिस में हजारों की सख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।उसके पश्चात रात्रि 8:15 बजे से बाबा श्याम का विशाल श्याम कीर्तन महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें अखण्ड ज्योति, आकर्षक श्रृंगार, इत्र पुष्प वर्षा, 56 भोग आदि आकर्षण के केंद्र रहेंगे। कीर्तन में जाने-माने कलाकारों सुरभि चतुर्वेदी जयपुर,आयुस सोमानी जयपुर,गौरव दत्त तिजारा,संदीप मस्ताना कानपुर द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा।

फूल बंगला रूपी सजेगा बाबा का दरबार- 30 दिसम्बर की रात बाबा का दरबार खाटू वाले फुल बगला रूप में सजेगा जिसमें कोलकाता के फूलों द्वारा बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। जिसको कोलकाता के  प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बाबा का दरबार सजाया जाएगा।

 हर महा किया जाता है बाबा का जागरण - हर घर श्याम घर - घर श्याम मोहिम को चलाते हुए प्रत्येक माह किसी भी श्याम प्रेमी के घर संस्था द्वारा बाबा का जागरण किया जाता है जिसमें जाने-माने कलाकारों द्वारा बाबा का गुणगान किया जाता है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................