अलावड़ा में करंट लगने से पशु की मौत, ग्रामीणों में दहशत
रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज)
रामगढ़ कस्बे के निकटवर्ती कस्बा अलावडा के वार्ड नंबर 5 खाती मोहल्ला में एक पशुपालक के पशु के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। सुबह पशु चारा के लिए लेकर आ रहे महेंद्र गुर्जर के पशु की मौत करंट लगने से हो गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि पशु की मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते में लगा हुआ ट्रांसफॉर्म से निकल रहा अर्थिंग में करंट उत्तर आने से पशु की मौत हुई। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए।यहां पर छोटे-छोटे बच्चे और ग्रामीणों रहते हैं और आसपास घरों का भी जमावड़ा है। स्कूल भी यहां से छोटे-छोटे बच्चे होकर गुजरते हैं, इसलिए यहां पर सुरक्षा की व्यवस्था करना बहुत जरूरी है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, और वे प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।गरीब पशुपालक महेंद्र गुर्जर ने बताया कि वह सुबह घर से निकाल कर चारे के लिए दूसरी जगह ले जा रहा था, लेकिन उसके घर के समीप रास्ते में लगा हुआ ट्रांसफार्मर के अर्थिंग में पशु का पैर लग जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।