सीएस सुधांश पंत की वीसी में प्राइवेट व्यक्ति की मौजूदी: सीएस - बोले लिंक कैसे पहुंचा, इस चूक की जांच कर रिपोर्ट दो
बैठक खत्म होने से पहले VC में एक सज्जन देने लगे अपने सुझाव,सुझाव सुन मुख्य सचिव ने पूछा-"आप हैं कौन", "व्यक्ति ने दिया जवाब मैं हूं रिटायर्ड RAS रोड सेफ्टी में रहा हूं सलाहकार", यह सुन कर मुख्य सचिव रह गए दंग,बोले-"यह तो बड़ी चूक है कि कोई भी हमारी बैठक में कैसे शामिल हो सकता है"?,

जयपुर (राजस्थान) रोड सेफ्टी को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव की वीसी में एक रिटायर्ड आरएएस अधिकारी की मौजूदगी ने सभी को चौंका दिया। वीसी खत्म होने के दौरान एक व्यक्ति की आवाज आई और बोला की रोड सेफ्टी पर मेरी राय भी ली जानी चाहिए। इस पर सीएस सुधांश पंत ने मीटिंग के दौरान बोलने वाले व्यक्ति से उनका परिचय मांगा तो उस ने बताया- वह रिटायर्ड आरएएस अधिकारी हैं। इस पर मुख्य सचिव ने मीटिंग खत्म कर दी। जिस के बाद सीएस ने प्राइवेट व्यक्ति के पास लिंक कैसे गया इसे लेकर जांच करने के आदेश दे दिये।
सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव की इस वीसी में पूरे प्रदेश के संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, डीआईजी, एसपी शामिल थे। सरकारी वीसी में एक गैर सरकारी व्यक्ति जुड़ गया और सरकार की सारी प्लानिंग सुनता रहा। फिर अंत में बोला कि रोड सेफ्टी पर मेरी राय ले लो। तब पता चला कि वह तो सरकार का हिस्सा ही नहीं है। सीएस ने इस लापरवाही को बड़ी गम्भीर चूक मानते हुए जांच के आदेश तत्काल दिये और कहा कि दो दिन में जांच रिपोर्ट उनकी टेबल पर होनी चाहिए। एकाएक रिटायर्ड आरएएस अधिकारी महावीर सिंह के जुड़ने से मीटिंग में खलबली मच गई। वीसी का लिंक आईडी कहां से आया इस पर जांच शुरू हो गई हैं। सीएस पंत ने सचिवालय के अधिकारियों से पूछा कि इतनी देर तक प्राइवेट आदमी वीसी से जुड़ा रहा और पता नहीं चला?






