जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम के निलम्बन के बाद अब कृपा शंकर मीणा होंगे अलवर के DEO
अलवर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक के पद पर गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानोली (दौसा) के प्रिंसिपल कृपा शंकर मीणा को लगाया है। फिलहाल इस पद का जिम्मा समसा के अतिरिक्त जिला कॉर्डिंनेटर के पास था। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक के पास ही माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यभार रहेगा।
पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम को सस्पेंड करने के बाद इस पद का अतिरिक्त चार्ज समसा के प्रभारी अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के पास था। अब सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें अलवर जिले में सबसे बड़ा बदलाव प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी के पद को भरा गया है। वहीं कई ब्लॉक के शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं राजगढ़ के सीबीईईओ रामगोपाल मीना को DEO प्रारंभिक बीकानेर लगाया गया है। इसके अलावा मुंडावर, कठूमर,बानसूर व उमरैण के सीबीईईओ के तबादले कर दिए हैं।