राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने हैं तो विपक्ष की उम्मीदें बढी - सचिन पायलट
जयपुर (कोश्लेन्द्र दतात्रेय)
सचिन पायलट ने बुधवार दोपहर को अपने आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी का प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए सोनिया गांधी जी ने राहुल गांधी जी को नामांकित किया है। नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी जी के नेता प्रतिपक्ष बनने से न केवल कांग्रेस से बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बल्कि पूरा इंडिया अलाइंस में ऊर्जा का संचार हुआ है। राहुल गांधी जी ने लगातार चुनौती दी है। लोगों की आवाज बने हैं। संसद के अंदर और संसद के बाहर राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष बने हैं तो विपक्ष की उम्मीदें बढी है। लाखों करोड़ों लोग जिन्होंने लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए और संविधान को सुरक्षित रखने के लिए इंडिया अलाइंस को वोट डाला था, उनको उम्मीद बनी है कि अब राहुल गांधी जी सच की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। राहुल गांधी जी के नेता प्रतिपक्ष बनने से न केवल कांग्रेस को ताकत मिलेगी बल्कि उस सोच को ताकत मिलेगी जो देश में अमन चैन, भाईचारा की बात करते हैं। सचिन ने कहा कि इस सरकार का रवैया सही नही है। अबतक परंपरा यह है कि अगर स्पीकर बनता है तो डिप्टी स्पीकर विपक्ष का बनता है। हमारी सरकार के समय डिप्टी स्पीकर विपक्ष का था। अभी पता नहीं क्या निर्णय हुआ है लेकिन हमारे समय पर स्वच्छ परंपरा के तहत ऐसा हुआ है। यह एक मिली जुली सरकार है किसी दल को पूर्ण बहुमत नही मिला है।