फिर से युवक व युवतियों की शादियां 'तखतगढ़' में करने की अनिवार्यता
तखतगढ़ (बरकत खान) नगर में अब नगर के जैन युवक व युवतियों की शादियां 'तखतगढ़'में करने की रखी अनिवार्यता रहेगी। पांच दिवसीय सम्मेलन के चौथे दिन जैन संघ की बैठक में निर्णय पारित किए। दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान शादी की अनिवार्यता में ढ़ील दी गई थी ।संघ की बैठक में अगले वर्ष फिर सम्मेलन के आयोजन की हरि झंडी दी गई है।तखतगढ़ के 18सौ परिवारों का देश- विदेश में व्यवसाय के चलते निवासरत है।बीते पांच दिनों से तखतगढ़ मिनी मुम्बई बना हुआ है ।
महिला प्रवासियों को भा रही गोडवाड़ संस्कृति-बीते एक सप्ताह से दिशावर से पहुंची महिला प्रवासियों को गोडवाड़ की संस्कृति भा रही है। मुख्य बाजार मेॉ कपड़ों की दुकानों पर लहंगा ओरना सहित अन्य कपड़ों,लाल मिर्ची सहित सामग्रियों की खरीददारी में व्यस्त दिख रही है।