ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा बनाने व आत्मा के कल्याण के लिए कल्याण सरोवर में तपस्या भट्ठी का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
तखतगढ़ (बरकत खां ) घाणेराव के पास ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा बनाने वह आत्मा के कल्याण के लिए कल्याण सरोवर में 1 जनवरी से 21 जनवरी तक जो तपस्या भट्ठी का कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ,समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें माउंट आबू से आदरणीय नंदा दीदी, आदरणीय डॉ हर्षालता दीदी, उपखण्ड अधिकारी विवेक ब्यास देसूरी और तहसीलदार हिरेंद्र सिंह ,घाणेराव सरपंच शेखर मेवाडा, संतोष मेवाडा, घाणेराव पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया उपखंड महोदय ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था आबूरोड द्वारा कल्याण सरोवर से घाणेराव में एक विश्व प्रसिद्ध शिवालय बनेगा यहां देश प्रदेशों से टूरिस्ट आयेंगे शिव बाबा का ध्यान योग कर आत्मा का कल्याण कर अपने को अनुभूति करेंगे और बताया कि ब्रह्मकुमारीज के कार्य को सराहनीय करते हुए बोले कि यह संस्था मानव कल्याण, पर्यावरण के लिए मनमोहक कार्य किया जा रहा है जो समाज और राष्ट्र का उधार और चरित्र निर्माण का कार्य कर रहे है माउंट आबू से नंदा दीदी ने बताया कि मनुष्य जीवन में तपस्या से ही देवी गुण आते है और तभी चरित्र निर्माण हो सकता है जीवन सुखमय होगा राजयोग अभ्यास से आत्मा का कल्याण, आंतरिक शांति का महसूस करेगा इस अवसर पर सुचिता बहन, कविता बहन, नमिता बहन, ऊषा बहन, योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूरी, भरत गेहलोत कोसेलाव सैकड़ों भाई बहन मौजूद रहे