भिवाड़ी को जिला नहीं बनाने पर आक्रोश रैली निकाली
भिवाड़ी (मुकेश कुमार)
भिवाड़ी को जिला नहीं बनाने पर जिला बनाओ समिति द्वारा आक्रोश रैली निकाली। जो की हरिराम अस्पताल भिवाड़ी से खानपूर मोड़ होते हुए वापीस हरिराम अस्पताल पहुंची।
डॉ राजेन्द्र ने कहा कि भिवाड़ी की जनता लावारिस हैं जिसका कोई वारिस नहीं है सरकार के जितने भी मंत्री पद पर बैठे लोग हैं टोटल अंदेखी कर रहे है ये अंदेखी लंबे समय तक चलने वाली नहीं है। देर-सवेर सरकार को यह महसूस होगा कितना बड़ा सरकार ने अपना नुकसान कर लिया है। चारों तरफ हरियाणा का इंडस्ट्रीज एरिया फैला पड़ा है अगर ऐसी अनदेखी रही तो ये इंडस्ट्रीज एरिया ठप्प हो जाएगा और हरियाणा का इंडस्ट्रीज एरिया फलने फूलन लगेगा। हमे तो शक लगने लगा है कही ये हरियाणा के लोगों की चाल तो नहीं है। हरियाणा का सीएम भिवाड़ी के अंदर आकर दम ठोकर कहता है कि में तुम्हारा पानी बंद कर दूंगा और पानी बंद कर दिया। हमारे सुरमाओ ने आजतक हिम्मत नहीं दिखाई की एक बार तो कह दे ये पानी तो निकल जाए ये कोई आम पानी नहीं है बारिश का पानी है। जो की सुप्रीम कोर्ट के भारतीय संविधान के अनुसार कोई रोक नहीं सकता है। एक छोटा सा प्रदेश इतने बड़े प्रदेश के नेताओं को चुनौती देता है और सभी मौन बैठे हैं और भिवाड़ी की जनता इस पानी के रूकने से बिल्कुल स्लम एरिया बन गया है उसमें रह रहे हैं। सभी पढे लिखे लोग हैं अच्छी कॉलोनियों में रहते हैं बहुत अच्छी तनखा कमाते हैं। सुख शांति रहने की उम्मीद में मेहनत से कार्य करते हैं। और यहां सोसाइटी का टैक्स भी देते हैं नगर परिषद का भी टैक्स देते हैं, राज्य सरकार आदि टैक्स भी भरते हैं। उसके बाद भी घर से बाहर निकलते तो गंदे पानी में से जाकर वापिस शाम को गंदे पानी में से ही आते हैं व बारिश में व्हीकल्स भी जाम हो जाते है। हमारे नाले भी जाम हैं हमारे बारिश के पानी की बहुत कहा है सायद सरकार हमारे बारिश के पानी के लिए यही पर तालाब बनाए जो की स्वच्छ पानी का तालब हो व्यवस्था अच्छी हो जाए। परंतु वो तो नहीं हो पाया लेकिन गंदे पानी का नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। अब यहां डुबकी लगाने के लिए कह रहे हैं हमारी ये स्थिति आखिर क्यू हुई हैं की राज्य सरकार हमे अपना आदमी नहीं समझती हैं। भिवाड़ी के लोगों को राजस्थान का आदमी नहीं समझती है। आपके वोट वो वोट में कांउट नहीं करती हैं। आपके मत का कोई अहमियत नहीं है। ये सारी व्यवस्था चोपट है और इसको कोई कहने यहां सुनने वाला नहीं है। इसका जुम्मा अब आपके कंधे पर हैं।
आशियाना आंगन आरडब्ल्यूए अध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि पूरे राजस्थान को रेवन्यू जनरेट हो रहा है भिवाड़ी एक नंबर पर है। हमने माननीय नय विधायक और एमपी यहां हमारे क्षेत्रों में आए हैं और इस बारे में कोई भी बोलकर राजी नहीं हैं। भिवाड़ी में जितने चैयरमैन के दावेदार हैं और जितने पार्षद हैं या बनने वाले हैं या ना बनने वाले हैं सभी घरों में छुपे बैठे हैं। जब तक हमारे लोग बाहर नहीं आएंगे जिला कैसे बनेगा। इस अवसर पर खुशखेड़ा कारोली एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप दायमा, सीए राकेश गुप्ता, एडवोकेट नीरज तंवर, दयाराम भिदुड़ी, प्रमुद जैन, संजीव अग्रवाल, कंवर पाल भिदुड़ी, डॉ हरीश दायमा, मयंक अग्रवाल, आंनद अग्रवाल आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।