राजस्थान युवा महोत्सव का सभाग स्तरीय कार्यक्रम बीडीए ऑडिटोरियम में हुआ आयोजित
भरतपुर। राजस्थान युवा महोत्सव का सभाग स्तरीय कार्यक्रम शहर स्थित बीडीए ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के द्वारा 24 विद्यायों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर एकल व समूह नृत्य आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहे। इस बार पंच प्रण थीम पर महोत्सव का आयोजन पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।
प्रति वर्ष युवाओं की प्रतिभा को मंच देने के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें ब्लॉक स्तर के विजेता, जिला स्तर पर भाग लेते है। जिला स्तरीय विजेता संभाग स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते है वहीं संभाग स्तर पर चयनित प्रतिभाओं को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, कठपुतली, वस्त्र कला, हस्थ कला, एकल गायन, सामूहिक गायन, सहित करीब 24 विद्याओं का प्रदर्शन किया जाता है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय