पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर के चार विद्यार्थियों ने भरतपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बने विजेता
संभाग स्तरीय युवा महोत्सव 2024 यूआईडी ऑडिटोरियम भारतपुर में हुआ आयोजित
भरतपुर: यूआईडी ऑडिटोरियम भारतपुर में आयोजित संभाग स्तरीय युवा महोत्सव 2024 में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर के चार विद्यार्थियों ने भरतपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए विजेता रहे । जिनमें हरिओम सैनी पेंटिंग में प्रथम स्थान , निशांत और ग्रुप ने एग्रो प्रोडक्ट में प्रथम स्थान , पलक धाकड़ ने विज्ञान एवं डिजिटल मेला में संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सोनू सैनी ने एकल लोक गायन में तृतीय स्थान प्राप्त किया । संभाग स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागियों को₹1500 नगद तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । अब यह विद्यार्थी राज्य स्तर पर भाग लेंगे ।
निशांत और ग्रुप के द्वारा एग्रो प्रोडक्ट मॉडल बनाया गया जिसके तहत बायोगैस एवं सौर ऊर्जा से संचालित रोड लाइटों तथा ग्रीन हाउस तकनीकी से फल सब्जी उत्पादन को दिखाया गया था । पलक कुमारी धाकड़ द्वारा परिवहन व्यवस्था में पवन ऊर्जा से संचालित वर्किंग मॉडल प्रदर्शित किया गया था । विद्यालय स्टाफ द्वारा समस्त विद्यार्थियों को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय