तकालीन अवकाश का फायदा उठा चोरों ने सरकारी स्कूल मे किया हाथ साफ
भरतपुर। जिले में रुदावल क्षेत्र के मोरोली डांग स्थित सरकारी विद्यालय में चोरी की घटना सामने आई है। शीतकालीन अवकाश का फायदा उठाते हुए चोरों ने रात्रि के समय स्कूल में घुसकर इन्वर्टर, बैटरी, लैपटॉप और अन्य जरूरी उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया। विद्यालय प्रशासन ने चोरी की जानकारी सुबह मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर रुदावल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने चोरी से जुड़े सबूत जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। गौरतलब है कि शीतकालीन अवकाश के चलते विद्यालय बंद था, जिसका चोरों ने पूरा फायदा उठाया। चोरी की इस घटना से विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता व्याप्त है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय