BDA की जमीन पर बना गुरुद्वारा शुक्रवार को समाज के लोगों ने दूसरी जगह किया शिफ्ट
भरतपुर। शहर में जिला कलेक्ट्रेट के सामने विकास प्राधिकरण की जमीन पर बना गुरुद्वारा शुक्रवार को समाज के लोगों ने दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। प्रशासन ने 28 दिसंबर को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसमे एक मकान को हटाया गया था लेकिन गुरुद्वारा नहीं हटाया गया था। आज समाज के लोगों से स्वेच्छा से गुरुवारा को शहर के पाई बाग गुरुद्वारा में शिफ्ट कर दिया। गुरु सिंह सेवा गुरुद्वारा के प्रधान इंद्रपाल सिंह पाल ने बताया कि कलेक्ट्रेट के सामने गुरुवचन सिंह का परिवार विकास प्राधिकरण की जमीन पर मकान बनाकर रह रहा था। परिवार के लोगों ने पास में श्रीगुरु तेग बहादुर साहब के नाम से गुरुद्वारा का निर्माण किया था। 28 दिसंबर को प्रशासन ने मकान और गुरुद्वारा की इमारत को अवैध बताते हुए मकान तोड़ने की कार्रवाई थी लेकिन प्रशासन ने गुरुद्वारा नहीं हटाया था। हमने कलेक्टर से आग्रह किया कि गुरुद्वारा के लिए अलग जगह दी जाए। प्रशासन ने परिवार को रहने के लिए जगह दे दी है तथा गुरुद्वारा को पाई बाग गुरुद्वारा में शिफ्ट किया गया है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय