अलवर कलेक्टर डॉक्टर शुक्ला की कस्बे में पहली जनसुनवाई 50 से अधिक परीवेदनाएं सुनी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
जिले की कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला की कस्बे में पहली जनसुनवाई गुरुवार को पंचायत समिति के वीसी हाल में में संपन्न हुई। प्रचार प्रसार के अभाव में भी समय से पहले ही परिवादी पहुंच गए औऱ लाइन में लग गए।
जब तक जनसुनवाई शुरू हुई तो परिवादियों की लंबी लाइन लग गई। फरियादी पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं सहित कस्बे के अस्पताल में लेडिज डॉक्टर लगवाने एवं वार्डों में घनी आबादी क्षेत्र में ब्रेकर लगवाए जाने सहित अस्थाई अतिक्रमण से निजात की मांग जैकी खंडेलवाल एवं प्रकाश प्रजापत द्वारा परिवेदना दी गई । साइबर अपराध पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने की परिवेदना सौरभ अटोलिया द्वारा दी गई।
जमालपुर विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण को हटाए जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई।
सूचना अधिकार के तहत नगर पालिका द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराने की परीवेदना जितेंद्र शर्मा द्वारा दी गई। नगर पालिका द्वारा पुराने बस स्टैंड स्थित भगत सिंह सर्किल पर रेलिंग आदि मे आठ लाख रुपए की लागत मे भारी भ्रष्टाचार को लेकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग भाजपा के राम सिंह बाबू द्वारा की गई। नगर पालिका कार्यालय में सूचना पट्ट लगाए जाने की मांग नीरज शर्मा द्वारा की गई। कस्बे में बंद पड़े लिंक रोड़ों के कार्यों को पुन;-शुरू करवाने एवं चारागाह भूमि एवं कस्बे में गौशाला निर्माण कराए जाने तथा अतिक्रमण से मुक्त कराने वं तहसील भवन को नए भवन में शिफ्टिंग के क्रम में इकबाल खान रफीक खान चन्नू साहू द्वारा मांग की गई।
कस्बे मेंअस्थाईअतिक्रमण, पुलिस औऱ नगर पालिका प्रशासन राजस्व विभाग की शिकायत आदि समस्याओं को लेकर फरियादी पहुंचे थे। कई फरियादी ऐसे भी थे जोआए लेकिन उनकी समय अभाव के कारण परीवेदनाए का समाधान नहीं हुआ। बैठक में आने वाले फरियादियों की समस्याओ क़ो सुनकर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों क़ो समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 50 से अधिक फरियादी पहुंचे थे। जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह तहसीलदार ममता खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रूपेंद्र शर्मा सहित सभी विभाग के उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।