भिवाड़ी :सड़क सुरक्षा माह के तहत समझाईस , हेलमेट वितरण
भिवाड़ी (मुकेश कुमार)
भिवाड़ी के मंशा चौक पर सड़क सुरक्षा माह के तहत समझाई की गई। पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि पुरे राष्ट्र में सड़क सुरक्षा माह का 1 जनवरी से आह्वान हुआ। इसमें हमारे एडीजी ट्रैफिक की तरफ से भी आए हैं। छोटा सा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका मुल उद्देश्य यह है कि जो हमारी सड़के है सुरक्षित रहे इसके साथ साथ जो दुर्घटना हैं उनमें कमी हो व दुर्घटना में जो मृत्यु होती है उसमें भी कमी होगी। इसी कार्यक्रम में आज हमारे द्वारा हेल्मेट वितरण भी किया गया। मैं सभी लोग से यें हि कहना चाहुंगी कि सभी लोग स्वयं की सुरक्षा जो हैं सड़क सुरक्षा अपनी स्वयं की जिम्मेदारी की तरह इसको आगे बढाए। हमारे द्वारा जन जागरुकता का कार्यक्रम किया जा रहा है। कही पर भी आपको अवैध कट पता लगता है कही पर आपको रोंग साईड कट लगता है और स्पीड ब्रैकर है जिसकी वजह से आपका वाहन अनियंत्रित होता है कही पर आपको लगता है कि ऐसी जगह लगाने की जरूरत है जहां पर एक्सीडेंट ना हो उसके लिए आप पुलिस कंट्रोल रूम व ग्रुप मीडिया आदि जगहों पर हमें सुचित करें।