राजकीय प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय की हालत खस्ता: विधालय में घुस रहा गंदा पानी
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले का पुराना राजकीय प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। वहीं विधालय में पढ़ने वाले बच्चों को दुर्गंध मय वातावरण में अध्ययन करना पड़ रहा है।
समाजसेवी लोगों ने बताया कि पूर्व में मंत्रियों द्वारा इस विधालय के प्रांगण में लगाये गए पौधे अपनी दुर्दशा पर मुंह लटकाए हुए हैं। इसमें पैदा हुए हालातों के बारे में जिले के मंत्रियों और अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। वहीं विधालय के जिम्मेदार स्टाफ ने बताया कि विधालय के हालात के बारे में अधिकारियों, मंत्री सहित अन्य लोगों को अवगत कराया जाएगा।